The Unnao victim died late Friday night at Safdarjung Hospital in Delhi. After the death of the victim, the politics in Uttar Pradesh is also increasing. Former UP CM and SP president Akhilesh Yadav sat on a dharna in front of the assembly. He reacted sharply to the incident and held the Yogi government of Uttar Pradesh responsible.
उन्नाव पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। पीड़िता की मौत के बाद उत्तरप्रदेश में भी घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
#Unnao #UnnaoGangRape #AkhileshYadav